फाइल चित्र, (चित्र साभार: T.O.I)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के नजदीक हुए ब्लास्ट में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई है। पटियाला हाउस कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश के पेशी आदेश पर एनआईए ने चारों आरोपितों को जम्मू और कश्मीर से हिरासत में लिया है।
एनआईए के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीन आरोपित जम्मू-कश्मीर से हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान पुलवामा निवासी डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग निवासी डॉ. अदील अहमद राथर, शोपियां निवासी मुफ्ती इरफान अहमद वागे और लखनऊ निवासी डॉ. शाहीन सईद और के तौर पर हुई है।
NIA India (@NIA_India) posts, "NIA Arrests 4 more Prime Accused in Red Fort Blast Case, Taking total to 6." pic.twitter.com/iKp59RZth5
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
एनआईए की जांच में ज्ञात हुआ, कि इन सभी आरोपितों ने 10 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए थे। बता दें, कि इससे पहले जांच एजेंसी आमिर राशिद अली और जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया था, जिसने इस आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी को तकनीकी सहायता प्रदान की थी।
एनआईए के मुताबिक, आरसी-21/2025/एनआईए/डीएलआई केस में पूरी आतंकी हमले की साजिश का पता लगाने के लिए गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है। वहीं एंटी-टेरर एजेंसी आतंकी हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल के प्रत्येक सदस्य को ट्रैक करने और गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग राज्य पुलिस फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

