थूक लगाकर तंदूरी रोटियाँ बना रहा था दानिश, (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने का घिनौना वीडियो सामने आया है। बुलंदशहर जनपद के थाना पहासू क्षेत्र के गांव अटेरना में एक शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूर पर रोटियां बनाते कारीगर का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार (4 नवंबर 2025) को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपित की पहचान पठान टोला इलाके के निवासी दानिश के रूप में की है। वीडिया में नजर आ रहा है, कि दानिश तंदूर में रोटी सेंकने से पहले उनपर थूक रहा है। दानिश शादी समारोह के दौरान हर रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। बीते सोमवार की शाम वीडियो वायरल होने पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
थूककर तंदूरी रोटी बना रहा था ये शख्स…
बुलंदशहर के अटेरना गांव में शादी समारोह के दौरान थूककर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ, आरोपी युवक दानिश, जो रोटियां बना रहा था, वीडियो में थूकते हुए दिखा, घटना के बाद बारातियों ने हंगामा किया, पुलिस ने आरोपी दानिश, निवासी पहासू के… pic.twitter.com/Y1axe1jG39
— NDTV India (@ndtvindia) November 4, 2025
आरोपी युवक की इस घिनौनी हरकत को देखकर शादी समारोह में मौजूद बाराती भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। लोगों ने रोटियां बना रहे दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए आरोपित दानिश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया, कि शादी समारोह में ही एक युवक ने दानिश की घिनौनी करतूत का वीडियो बना लिया था। अटेरना निवासी प्रशांत शर्मा की तहरीर पर पहासू निवासी दानिश निवासी पठान टोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

