
सेल्फी लेने पर भड़की सपा सांसद जया बच्चन, (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर अपना आपा खोने के लिए सुर्खियों में है। दरअसल, उनका एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जया बच्चन एक आदमी के सेल्फी लेने पर उसे धक्का मारते हुए नजर आ रही है। बता दें कि यह पहली मर्तबा नहीं है, जब सपा सांसद किसी शख्स पर भड़कीं हों।
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन मंगलवार (12 अगस्त 2025) को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुँची थी। इस दौरान वह विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रही थी। इसी बीच एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर जया बुरी तरह भड़क गई और धक्का मारते हुए कहती है, “क्या कर रहे हैं आप। वॉट इज दिस?”
She had come to vote in the Constitution Club election…. pic.twitter.com/mU7xHslluC
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 12, 2025
जया बच्चन की तरफ से फटकार लगाए जाने के बाद शख्स वहां से थोड़ा पीछे हट गया। इस दौरान सेल्फी लेने वाला शख्स खेद व्यक्त करता है। वायरल वीडियो में जया शख्स को काफी देर तक गुस्से से घूरती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत अन्य सांसद भी वहाँ मौजूद थे।
गौरतलब है, कि इससे पहले भी जया बच्चन के इस प्रकार के वीडियो सामने आ चुके हैं। जब भी कोई उनकी तस्वीर या सेल्फी लेने का प्रयास करता है, तो वह उसे झिड़क देती है। कुछ दिन पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान चर्चा में भाग लेने के दौरान सपा सांसद शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर भड़क गई थी।