
हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है। बीते मंगलवार की शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि स्पा सेंटर की संचालिका फरार बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त की शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा एंड सैलून सेंटर का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान स्पा सेंटर के अंदर से महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। आरोपितो को हिरासत में लेकर सिडकुल थाने ले जाया गया।
एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया, कि सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली है।
वहीं स्पा सेंटर एवं सैलून संचालिका हरियाणा की रहने वाली है। जिसके खिलाफ पुलिस ने अनियमितता पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की है। इसके साथ ही देह व्यापार से जुड़े अन्य व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
एसएसपी, हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, “जिस्मफरोशी की मुख्य आरोपी महिला सिडकुल (हरिद्वार) की रहने वाली है, जो कई सालों से अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, यूपी, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। इसके अलावा अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं मिली हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।”
बता दें, कि धर्मनगरी हरिद्वार में बीते कुछ समय में कभी होटल, हेल्थ क्लब तो कभी स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हो रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे कई मामलों पर सख्त कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन देह व्यापार के धंधे लिप्त अपराधी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।