पाक रक्षा मंत्री ने किया फर्जी Pizza Hut का उद्घाटन, (फोटो साभार : X@ShivAroor)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक अजीबोगरीब विवाद में घिर गए है। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान में एक फर्जी ‘पिज्जा हट’ का उद्घाटन कर दिया और असली कंपनी ने तुरंत इसका खंडन करते हुए उस आउटलेट को पूरी तरह अनधिकृत बता दिया। इसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां पड़नी शुरू हो गईं और मीम्स की बाढ़ आ गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सियालकोट में जिस पिज्जा हट का उन्होंने बड़े समारोह के साथ उद्घाटन किया, वह बाद में नकली निकला। इस मामले की पुष्टि खुद अमेरिकी ब्रांड पिज्जा हट के आधिकारिक बयान से हुई, जिसने उस स्टोर को पूरी तरह से फर्जी बताया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ख्वाजा आसिफ फर्जी पिज्जा हट आउटलेट का फीता काटते नजर आये।
Just Pakistan being Pakistan 😹
Defence Minister himself 🤡 pic.twitter.com/SfuHuiwJIJ
— Lala (@lala_the_don) January 20, 2026
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उद्घाटन कार्यक्रम में रिबन काटा और फोटो-वीडियो में खुशी-खुशी पोज दिए। आयोजकों ने बाकायदा बोर्ड, ब्रांडिंग के जरिये आधिकारिक आउटलेट जैसा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ गई। ऑनलाइन यूजर्स ने तुरंत नोटिस किया, कि यह आउटलेट पिज्जा हट पाकिस्तान की आधिकारिक लिस्ट में नहीं है।
फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद असली कंपनी को सफाई देनी पड़ी। कंपनी ने स्पष्ट किया, कि उनके ट्रेडमार्क और ब्रांड नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस फर्जीवाड़े को लेकर संबंधित अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है, ताकि ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोका जाए और भविष्य में इस तरह के मामलों को रोका जा सके।
