
PAK आर्मी चीफ मुनीर ने उगला जहर, (चित्र साभार: X@clashreport)
पाकिस्तान की छवि इंटरनेशनल भिखारी की हो चुकी है। कर्ज के भारी बोझ तले दबे कंगाल पाकिस्तान में जनता रोटी को तरस रही है, वहीं पाकिस्तान का सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका की गोद में बैठकर भारत के खिलाफ परमाणु धमकी दे रहा है। बता दें, कि संभवतः यह पहली बार है, जब किसी मुल्क के सेना प्रमुख ने अमेरिकी की धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो।
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पाकिस्तान मूल के बिजनेसमैन अदनान असद द्वारा टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में मुनीर ने कहा, “भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वो इस क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा। मुनीर ने कहा, कि अगर इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।”
आसिम मुनीर ने भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित किये जाने पर भी जहर उगलते हुए कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे।” मुनीर ने कहा, “सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमें मिसाइलों की कमी नहीं है, अल्हम्दुलिल्लाह।”
आसिम मुनीर ने भारत की तुलना “हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज” से और पाकिस्तान को “कंकड़-पत्थरों से भरे डंप ट्रक” से करते हुए कहा, “भारत एक चमचमाती हुई मर्सिडीज है जो फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही है। जबकि हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?”
उल्लेखनीय है, कि कट्टर इस्लामिक विचारधारा को मानने वाले मुनीर ने ये गीदड़भभकी उस वक्त दी है, जब भारतीय नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है, कि अब पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर पाकिस्तान से आतंकी हमले होते हैं तो तत्काल हमले किए जाएंगे।
दि प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, डिनर कार्यक्रम में शामिल लोगों को अपना मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी और असीम मुनीर ने जो कहा है, इसका वीडियो नहीं बनाने दिया गया है। हालांकि, कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने बताया है, कि मुनीर ने अस्तित्व का खतरा होने पर परमाणु बम चलाने की धमकी दी है।
आसिम मुनीर ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी राजनीतिज्ञ और सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात की। बता दें, कि मुनीर का पिछले दो महीनों में यह दूसरा अमेरिका दौरा था। अपने पहले दौरे में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया था, जो करीब 2 घंटे तक चला था।