
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवार्ड,(फोटो साभार : X@PTI_News)
मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मंगलवार (23 सितंबर 2025) को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उन्हें प्रदान किया गया। इस अवसर पर मोहनलाल के फिल्मी सफर पर आधारित दो मिनट की एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित हुई।
पुरस्कार स्वीकार करते हुए मोहनलाल ने कहा, “मुझे इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान को प्राप्त करके अपार गर्व और विनम्रता का अनुभव हो रहा है। मलयालम सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए, मैं सबसे कम उम्र के पुरस्कार विजेता और सीमित साधनों से आने वाले केवल दूसरे व्यक्ति के रूप में सम्मानित होने पर अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह क्षण केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे मलयालम सिनेमा समुदाय का है।”
VIDEO | Delhi: Legendary actor, director, and producer Mohanlal is honoured with the Dadasaheb Phalke Award 2023 at the 71st National Film Awards, receiving a standing ovation for his iconic contribution to Indian cinema.
(Source: Third Party)#71stNationalFilmAwards
(Full… pic.twitter.com/RnqM4uz9gl
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
मोहनलाल ने कुमारन आशान की एक पंक्ति का उल्लेख करते हुए कहा, “‘यह फूल केवल धूल में नहीं गिरे, बल्कि जीवन को सुंदरता के साथ जिया।’ यह पुरस्कार उन सभी कलाकारों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने भारत सरकार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और निर्णायक मंडल का धन्यवाद भी किया।
विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार मिला, जबकि ऑफबीट कॉमेडी ‘कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया। रानी मुखर्जी को भी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। वहीं, शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
बता दें, कि विक्रांत मैसी ने शाहरुख के साथ बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड को शेयर किया। जबकि निर्देशक करण जौहर को उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए मनोरंजन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सोशल फिल्म का अवॉर्ड मिला।