मेसी के फैंस ने स्टेडियम में मचाया जमकर उत्पात, (फोटो साभार: ANI)
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT India Tour 2025 के तहत शनिवार को भारत दौरे पर कोलकाता पहुंचे। हालांकि, मेसी का छोटा-सा दौरा अफरा-तफरी में बदल गया। कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था नजर आई, जो वाकई में शर्मनाक था। दरअसल, मेसी के कार्यक्रम से जल्दी रवाना होने के बाद नाराज फैंस बौखला गए और जमकर हंगामा किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के हजारों फैंस ने उस समय जमकर बवाल काटा, जब वो राजनीतिक नेताओं और वीआईपी लोगों की वजह से अपने सुपर स्टार की एक झलक नहीं देख पाए, जबकि वह हजारों रुपये की टिकट खर्च करके इस इवेंट को देखने आए थे।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans threw bottles and chairs from the stands at Kolkata's Salt Lake Stadium
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
More details awaited. pic.twitter.com/mcxi6YROyr
— ANI (@ANI) December 13, 2025
बताया जा रहा है, कि स्थिति इतनी खराब हो गई, कि ‘GOAT टूर’ के आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों को मेसी को तुरंत बाहर निकालना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वो अपने इस प्रयास में सफल नहीं हो पाई, और आखिरकार सुरक्षाकर्मियों को हंगामा मचा रहे हजारों फैंस के सामने घुटने टेकने पड़े।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है, कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने सुरक्षा तोड़कर मैदान में प्रवेश कर लिया। मेसी के स्टेडियम में जाने के बाद फैंस नाराज हो गए और मैदान के अंदर बोतलें फेंकने लगे। इतना ही नहीं, फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां तक फेंकनी शुरू कर दी और देखते ही देखते प्रशंसकों का गुस्सा हिंसा में तब्दील हो गया।
वहीं स्टेडियम में प्रशंसकों के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन स्टेडियम का कारपेट कंधे पर उठाए नजर आया। रिपोर्टर के सवाल पर उसने बताया, ‘मैंने टिकट के 10,000 रुपये दिए, लेकिन मेसी का चेहरा तक नहीं देख पाया। बस नेताओं के चेहरे दिखे, इसलिए यह कारपेट घर ले जा रहा हूं, प्रैक्टिस के लिए।’
After seeing the ticket money went down the drain, guy is taking the carpet home to balance the loss pic.twitter.com/iJGbnLE5qg
— Political Kida (@PoliticalKida) December 13, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक गुस्साए फैन ने कहा, “एक दम बकवास इवेंट। मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए यहां आया था। सभी नेताओं ने उन्हें घेरे रखा था। हम उनको देख भी नहीं सके। उन्होंने मैदान पर एक किक भी नहीं लगाई और एक पेनाल्टी तक नहीं ली। उन्होंने कहा था, कि शाहरुख खान भी आएंगे, लेकिन वह किसी को सामने लेकर नहीं आए।
वहीं कोलकाता पहुंचे फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी से मिलने के लिए शाहरुख खान के साथ उनके छोटे बेटे भी आए है। बता दें, कि मेस्सी अपने GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए कोलकाता में हैं, जो तीन दिवसीय दौरा है और चार शहरों में आयोजित किया जाएगा।

