अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाया गया भारत, (फोटो साभार: X@thenewsdrill)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई आखिरकार भारत लौट आया है। अमेरिका से लौटने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। इसके साथ ही अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए हमले की साजिश रचने का भी आरोप अनमोल बिश्नोई पर लगा है।
अनमोल को अमेरिका ने मंगलवार को भारत डिपोर्ट कर दिया था। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अनमोल को बुधवार (19 नवंबर 2025) की सुबह दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया। संगठित अपराध और उससे जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ चल रही कार्रवाई में इस घटनाक्रम को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
National Investigation Agency (NIA) arrests the brother and close aide of dreaded gangster Lawrence Bishnoi, Anmol Bishnoi, on his deportation from the US to India.
(Source: NIA) pic.twitter.com/kyhlkrgu0a
— ANI (@ANI) November 19, 2025
एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का मुख्य ‘ओवरसीज हैंडलर’ था। अनमोल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए अमेरिका से जबरन वसूली और असाइनमेंट्स को एन्क्रिप्टेड चैनलों से कंट्रोल करता था। उसके खिलाफ कई राज्यों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं और NIA ने उस पर 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
माना जाता है, कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सबसे सक्रिय सदस्य था, जो विदेश में बैठकर शूटरों को असाइनमेंट देता था। साथ ही धमकी भरी चिट्ठियां भी जारी करता था और फंडिंग मैनेज करता था। कुल मिलाकर लॉरेश गैंग के हर ऑपरेशन का जिम्मा अनमोल पर हुआ करता था। उसको भारत वापस लाया जाना लॉरेंस के लिए बड़ी चोट से कम नहीं है।
