
सोनम वांगचुक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत के गिरफ्तार, (चित्र साभार : X@TimesAlgebraIND)
लद्दाख की राजधानी लेह में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम वांगचुक को लद्दाख हिंसा भड़काने के मामले में शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन पर गंभीर आरोप है, कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भड़काया, जिसके बाद लेह में हिंसा भड़क उठी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम वांगचुक को डीजीपी के नेतृत्व में लद्दाख पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। वांगचुक की गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले उनके संगठन स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) का FCRA लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया था। बता दें, कि FCRA लाइसेंस किसी भी संगठन को विदेश से फंड लेने के लिए जरूरी होता है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने प्रत्यक्ष तौर पर वांगचुक को अशांति भड़काने का दोषी ठहराया है। गृह मंत्रालय ने कहा, कि 24 सितंबर को सुबह 11:30 बजे वांगचुक के भाषण के बाद भीड़ उनके भूख हड़ताल स्थल से निकलकर बीजेपी कार्यालय और लेह के सीईसी दफ्तर पर हमला करने पहुंच गई।
आरोप है, कि वांगचुक के भड़काऊ बयानों ने भीड़ को भड़काया, जिस कारण प्रदर्शन हिंसक हो गए। वांगचुक ने अरब स्प्रिंग और नेपाल के Gen-Z आंदोलनों का हवाला देकर युवाओं को उकसाया। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख राज्य आंदोलन हिंसा और आगजनी में बदल गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 40 पुलिसकर्मियों समेत 80 से अधिक लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लेह शहर में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान दंगा-रोधी उपकरणों के साथ सड़कों पर गश्त करते रहे। इस मामले में अभी तक 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। अधिकारियों ने संकेत दिए है, कि दिन के बाद में कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है, ताकि लोग दैनिक उपभोग की वस्तुएं खरीद सकें।
वहीं जिला मजिस्ट्रेट रोमिल सिंह डोंक ने लेह के सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दो दिनों के लिए बंद रखने के आदेश दिए है। कारगिल में भी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। साथ ही भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कर्फ्यू वाले इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है।