पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, (फोटो साभार: NDTV)
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में तीन हफ्ते पहले यूपीएससी की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय रामकेश मीणा का अधजला शव मिलने पर हड़कंप मच गया था। उस समय पुलिस ने इस मामले को लापरवाही के कारण हुई मौत मानते हुए केस दर्ज किया था, लेकिन जब मामले की गहनता से जांच हुई, तो पता चला, कि मौत आग लगने से नहीं हुई थी। बल्कि युवक की हत्या की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए रामकेश की गर्लफ्रेंड व लिव-इन पार्टनर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मुरादाबाद निवासी अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है।
पुलिस की तफ्तीश के दौरान सामने आया, कि रामकेश मीणा की मौत कोई हादसा नहीं थी, बल्कि उसे उसकी ही लिव-इन पार्टनर और उसके पूर्व बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप (27) और उसके दोस्त संदीप कुमार (29) ने मौत के घाट उतारा दिया था। अमृता ने गुनाह कबूल करते हुए बताया, कि वह रामकेश के साथ मई 2025 से लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी।
दरअसल, रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे। अमृता ने उसे बार-बार फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन वो तैयार नहीं हुआ। जब यह बात उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप को बताई, तो दोनों ने रामकेश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। सुमित ने इस योजना में अपने दोस्त संदीप को भी शामिल कर लिया।
बीती 6 अक्तूबर की रात तीनों ने रामकेश की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में पेट्रोल और शराब डालकर शव को आग के हवाले कर दिया। मुरादाबाद में गैस सिलिंडर का डिस्ट्रीब्यूटर सुमित ने सिलेंडर खोलकर आग लगाई, ताकि विस्फोट से मामला हादसे जैसा प्रतीत हो। आग लगाने से पहले उन्होंने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग व अन्य सामान कमरे से ले लिया।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया, कि 6 अक्तूबर की रात को गांधी विहार स्थित मकान नंबर-E-60 की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने पर टीम को एक बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ। बाद में मृतक की शिनाख्त रामकेश मीणा के रूप में हुई। वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो सीसीटीवी फुटेज में एक युवती और दो युवक वारदात के समय रामकेश के कमरे के पास देखे गए। जांच में लड़की की पहचान अमृता चौहान के रूप में हुई। उसकी लोकेशन वारदात वाली रात उसी इलाके में पाई गई। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया, रामकेश को तीनों ने पहले गला घोंटकर मारा और बाद में उसकी मौत को दुर्घटना दिखाने के लिए आग लगाई। इस दौरान कोई सबूत न छूटे इसलिए शव पर तेल से लेकर घी और शराब तक डाला गया। बाद में एलपीजी सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी गई, ताकि मौत हादसा लगे।

