ब्लू बर्ड सेटेलाइट लॉन्च (फोटो साभार: YT/ISRO)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार सुबह 8.55 बजे अपने बाहुबली रॉकेट LVM3 से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसरो एक कमर्शियल मिशन के तहत अमेरिका के रॉकेट को पृथ्वी की निम्न कक्षा (Lower Earth Orbit) में स्थापित करेगा।
ब्लूबर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, “यह भारत के स्पेस सेक्टर में एक बड़ी कामयाबी है। सफल LVM3-M6 लॉन्च, जिसने भारत की धरती से लॉन्च किए गए अब तक के सबसे भारी सैटेलाइट, USA के स्पेसक्राफ्ट, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को उसकी तय ऑर्बिट में पहुंचा दिया, भारत की स्पेस यात्रा में एक गर्व की बात है।”
A significant stride in India’s space sector…
The successful LVM3-M6 launch, placing the heaviest satellite ever launched from Indian soil, the spacecraft of USA, BlueBird Block-2, into its intended orbit, marks a proud milestone in India’s space journey.
It strengthens… pic.twitter.com/AH6aJAyOhi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, कि यह भारत की हेवी-लिफ्ट लॉन्च क्षमता को मजबूत करता है और ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च मार्केट में हमारी बढ़ती भूमिका को और मजबूत करता है। यह आत्मनिर्भर भारत की हमारी कोशिशों को भी दिखाता है। हमारे मेहनती स्पेस साइंटिस्ट और इंजीनियर को बधाई। भारत स्पेस की दुनिया में और ऊंचा उड़ रहा है।
ISRO के अनुसार, बुधवार 24 दिसंबर की सुबह यह लॉन्च इसरो के सबसे शक्तिशाली रॉकेट एलवीएम3-एम6 से सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा से हुआ। LVM3 रॉकेट ने उड़ान भरी और लगभग 15 मिनट बाद ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को पृथ्वी की निम्न कक्षा में सफलतापूर्वक पहुँचा दिया। यह कक्षा पृथ्वी से करीब 520-600 किलोमीटर की ऊँचाई पर है।
इस उपलब्धि पर ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने कहा, कि लॉन्च व्हीकल ने ब्लू बर्ड ब्लॉक 2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को तय ऑर्बिट में सफलतापूर्वक और सटीक रूप से इंजेक्ट कर दिया है। यह USA के एक कस्टमर (AST SpaceMobile) के लिए पहला समर्पित कमर्शियल लॉन्च है। यह श्रीहरिकोटा से हमारा 104वां लॉन्च है। साथ ही LVM-3 लॉन्च व्हीकल का 9वां सफल मिशन भी है, जो इसकी 100% विश्वसनीयता दिखाता है।
#WATCH | Sriharikota, Andhra Pradesh | ISRO Chairman V Narayanan says, “Launch vehicle has successfully and precisely injected the BlueBird Block 2 communication satellite in the intended orbit. This is the first dedicated commercial launch for a customer from the USA, that is… https://t.co/NEwhVwtHkk pic.twitter.com/zsshZ3GKdG
— ANI (@ANI) December 24, 2025
उन्होंने कहा, कि यह सिर्फ 52 दिनों में LVM-3 का लगातार दूसरा मिशन है। यह भारतीय लॉन्चर का इस्तेमाल करके भारतीय धरती से उठाया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है। यह LVM-3 का तीसरा पूरी तरह से कमर्शियल मिशन भी है और व्हीकल ने अपना शानदार ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है।
बता दें, कि ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 अब तक का सबसे भारी पेलोड है, जिसे LVM3 से लोअर अर्थ ऑर्बिट में भेजा गया है। इस पेलोड का वजन 6,100 किलोग्राम है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 4,400 किलोग्राम की CMS-03 संचार सैटेलाइट के नाम था, जिसे 2 नवंबर को लॉन्च गया किया था।
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। इसमें 223 वर्ग मीटर का फेज्ड ऐरे एंटीना लगा है, जो लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात होने वाला सबसे बड़ा कमर्शियल ऐरे है। यह सैटेलाइट सामान्य स्मार्टफोन को सीधे स्पेस से हाई-स्पीड 4जी/5जी इंटरनेट प्रदान करेगा। यूजर्स को कोई अतिरिक्त एंटीना या स्पेशल डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

