
प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग,(फोटो साभार: X@ABPNews) फाइल चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन का दौरा कर सकते है। चीन जाने से पहले पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान पहुंचेंगे। जापान में प्रधानमंत्री मोदी भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बता दें, कि पीएम मोदी ने पिछली बार 2019 में चीन का दौरा किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। एससीओ की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात की संभावना है। हालांकि पीएम मोदी की जापान और चीन की यात्रा के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
प्रधानमंत्री मोदी की चीन की यात्रा गलवान में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधारने की प्रक्रिया में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार और आपसी संबंधों को लेकर चर्चा होगी। साथ ही भारत-चीन संबंधों में स्थिरता लाने और संवाद बहाल करने के प्रयास किए जाएँगे।
जानकारी के अनुसार, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 25वीं राज्याध्यक्ष बैठक का आयोजन चीन के तियानजिन शहर में होने जा रहा है। इस संगठन की स्थापना वर्ष 2001 में चीन में की गई थी। ये विश्व का एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा समूह है। इस समूह में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं।
बता दें, कि इससे पहले अक्तूबर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा तनाव कम करने के प्रयासों में तेजी आई थी। वहीं पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी।