
सांकेतिक चित्र
मेरठ जिले में युवती द्वारा अपना धर्म छिपा कर युवक से विवाह करने का मामला सामने आया है। युवती का भेद खुलने पर युवक के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित युवक ने एसएसपी कार्यालय पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव निवासी नितिन शर्मा ने एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र देते हुए बताया, कि उसकी पत्नी ने अपना धर्म छिपाकर शादी की। पीड़ित के अनुसार, उसे इस बात की जानकारी तब हुई, जब एक दिन उसने और उसकी मां ने पत्नी को नमाज पढ़ते हुए देखा।
पीड़ित ने बताया, कि इसके बाद उसकी पत्नी उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। युवक ने बताया, कि उसकी शादी नवंबर 2024 में पल्लवपुरम निवासी एक युवती से हुई थी। उनका रिश्ता एक बिचौलिए ने कराया था। बिचौलिए ने पत्नी पक्ष को ब्राह्मण बताया था। पीड़ित के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही महिला अपने मायके में रह रही थी।
पीड़ित परिवार को शादी के लगभग तीन महीने बाद पता चला, कि महिला का नाम असली नहीं है। उसने अपना धर्म छिपाकर शादी की है। मामले की जानकारी के बाद उसके व उसके परिवार के होश उड़ गए। पीड़ित पति ने पत्नी व उसके परिजनों का विरोध किया था। इस पर महिला पक्ष ने युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, कि युवक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।