बांग्लादेशी हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट की पीट-पीटकर हत्या, (फोटो साभार: X@TimesNow)
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद अब राजबाड़ी जिले से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बुधवार (24 दिसंबर 2025) की रात होसैनडांगा ओल्ड मार्केट में स्थानीय भीड़ ने हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है। सम्राट पर पांगशा के होसैनडांगा पुराने बाजार में बुधवार रात लगभग 11 बजे हमला किया गया। स्थानीय लोगों की भीड़ ने शोर मचाते अमृत को पकड़ लिया और बुरी तरह मारपीट की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने अमृत को मृत घोषित कर दिया।
बता दें, कि इससे पहले 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और फिर पेड़ पर बांध कर जिंदा जला दिया था। अंतरिम सरकार ने घटना की निंदा की थी, लेकिन अल्पसंख्यकों पर हमलों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। यह घटना दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के ठीक सात दिन बाद हुई है।
गौरतलब है, कि बांग्लादेश में शेख हसीना के जाने के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालाँकि यह मामला मुख्य रूप से अपराधी गतिविधियों से जुड़ा लगता है, लेकिन अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में भय का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयास किये जा रहे है।
