कंगाल मुल्क पाकिस्तान के पार्लियामेंट का वीडियो वायरल, (फोटो साभार:वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
पाकिस्तान की संसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में स्पीकर ने कार्यवाही के दौरान फर्श पर गिरे 10 नोट उठाए और सदस्यों से पूछा, कि यह किसके हैं। चौंकाने वाली बात ये रही, कि एक या दो सांसदों के बजाय पूरे 12 सांसदों ने हाथ उठाकर नोटों पर अपना दावा ठोंका।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है, कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही के दौरान स्पीकर अयाज सादिक को 5,000 रुपये के दस नोट मिले। उन्होंने इन्हें हवा में लहराते हुए पूछा “ये किसके गिर गए है। स्पीकर के इतना कहते ही संसद में मौजूद लगभग 12 सांसदों ने हाथ खड़े कर दिए। यह देखकर स्पीकर भी हैरान रह गए।
🤣 First I thought it was a movie scene but then reality hit hard. Speaker asks whose money is lost and 10 to 15 members of Pakistan parliament raise their hands together. He even says the amount is not that big yet everyone wants to claim it. Beggars for a reason 😭 pic.twitter.com/mpcxI8EU5W
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) December 9, 2025
इसके बाद स्पीकर ने मजाकिया अंदाज में कहा, कि “दस नोट हैं, लेकिन बारह मालिक बन गए हैं।” इससे सदन में हंसी का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए कार्यवाही भी रुक गई। बाद में सीसीटीवी कैमरों की जाँच में सामने आया, कि ये नोट PTI सांसद मुहम्मद इकबाल अफरीदी के थे, जो भूलवश संसद में गिर गए थे और उन्हें उनकी रकम वापस कर दी गई।
बता दें, कि पाकिस्तान को दुनिया के सबसे गरीब मुल्कों में से एक माना जाता है। आतंकवाद के चलते कभी इस देश का विकास नहीं हो पाया। कंगाल पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी बिगड़ चुकी है, कि वह अपनी सबसे पुरानी सरकारी कंपनी तक बेचने की तैयारी में है। वहीं पाक-अफगान बॉर्डर बंद होने से दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ गई हैं।

