तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, (फोटो साभार: NDTV)
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 20 लोगों की जान गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। पीएम मोदी ने दुर्घटना में हुई जन-हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा, “तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दुर्घटना में हुई जन-हानि अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
The loss of lives due to a mishap in the Rangareddy district of Telangana is deeply saddening. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be…
— PMO India (@PMOIndia) November 3, 2025
पुलिस के अनुसार, यह हादसा रंगारेड्डी जिलेचेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास उस वक्त हुआ जब बजरी से लदा एक डंपर तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RTC) की बस से टकरा गया। इस हादसे में बजरी का भार बस पर गिरने से कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए। बस में अधिकांश छात्र और ऑफिस जाने वाले लोग सवार थे, जिनमे से कई की मौत हुई है।
#WATCH | Rangareddy, Telangana | Several people lost their lives, and many others were injured in an accident between a TGSRTC bus and a truck near Khanapur Gate under Chevella police station area in Rangareddy district.
CM Revanth Reddy instructed the officials to immediately… pic.twitter.com/wzW6MjID2M
— ANI (@ANI) November 3, 2025
आरटीसी बस तंदूर से सवारियों को लेकर हैदराबाद जा रही थी। बस में 70 यात्री सवार थे। पुलिस ने बस कंडक्टर राधा समेत 15 यात्रियों को बचा लिया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और विशेष चिकित्सा दल घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं।

