
होटल कारोबारी पर फायरिंग करने वाले 2 शूटर पंजाब से गिरफ्तार,(फोटो साभार: X/@haridwarpolice)
हरिद्वार शहर के खड़खड़ी में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें, कि सोमवार 2 जून की शाम को उत्तरी हरिद्वार की गुंसाई गली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बदमाशों ने दिनदहाड़े एक होटल कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, कि हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस को 2 जून को सूचना मिली, कि खड़खड़ी सूखी नदी पुल के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हरियाणा के होटल व्यवसायी पर फायरिंग की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होटल व्यवसायी अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सांपला रोहतक हरियाणा को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने इस मामले में अरुण के पिता सत्यवान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और सिटी कोतवाली और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस बीच हरिद्वार पुलिस ने 11 जून को गोलीकांड में शामिल आरोपी मानव हंस और गौरव कुमार को खोधड़ा रोड जिला फगवाड़ा पंजाब से दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
कप्तान डोबाल के सशक्त नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की एक और बड़ी सफलता
? व्यवसायी गोलीकांड में पंजाब से 02 आरोपित को दबोचा
? खड़खड़ी क्षेत्र में घटित घटना में व्यवसायी हुआ था घायल
? खंगाले गए 1000 से अधिक C.C.T.V. कैमरे
? कोर्ट में पैरोकारी के चलते हुआ था जानलेवा हमला pic.twitter.com/pO1aG1cWch
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 12, 2025
एसएसपी हरिद्वार ने बताया, कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर, शामली, सहारनपुर, हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर और पंजाब के लुधियाना, फगवाड़ा तक लगभग हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और मुखविर तंत्र को एक्टिव कर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से सबूत जुटाना शुरू किया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया, कि पकड़े गए आरोपी मानव हंस, गौरव कुमार और फरार हिमांशु सूद, बॉबी, शम्मी खान नंदू उर्फ कपिल सांगवान गिरोह के सदस्य है। गैंग का सरगना नंदू उर्फ कपिल वर्तमान में लंदन में है। जांच में पता चला, कि नंदू और मंजीत महल गैंग के बीच दुश्मनी है, क्योंकि मंजीत महल ने 2016 में नंदू के जीजा डॉक्टर उर्फ सुनील की हत्या कर दी थी। तब से दोनों गैंग के बीच रंजिश है।
पुलिस के अनुसार, मंजीत महल गैंग का सदस्य गौरव उर्फ लक्की जो वर्तमान में झज्जर हरियाणा जेल में बंद है, गौरव के मामा का लड़का अरुण उर्फ सुखा (हरियाणा का होटल व्यवसायी) इस केस में गौरव की कोर्ट में पैरवी कर रहा है। इसी रंजिश के चलते नंदू उर्फ कपिल सांगवान ने विदेश से अरुण की सुपारी अपने गैंग सदस्य हिमांशु सूद को दी थी। हिमांशु सूद पर पूर्व में पंजाब में काफी मुकदमे दर्ज हैं।
योजना के अनुसार, हिमांशु, बॉबी, गौरव, मानव और शम्मी खान ने मिलकर अरुण के बारे में जानकारी जुटाई और हिमांशु, बॉबी, गौरव लुधियाना से 2 पिस्टल लेकर आए थे। 1 जून की रात को मानव हंस और शम्मी खान पंजाब से बाइक लेकर हरिद्वार पहुंचे और हिमांशु ने पहले से ही होटल सन व्यू की फोटो भेजकर बताया था, कि इस होटल में कमरा लेना है।
कुछ समय बाद हिमांशु, बॉबी, गौरव टाटा नैकसन कार से रुड़की तक आए थे। रुड़की से शम्मी खान बाइक से हिमांशु, बॉबी को लेकर होटल सन व्यू आया था। इस दौरान पांचों बदमाश आपस में जंगी ऐप के जरिये संपर्क में थे, ताकि उनकी कॉल ट्रेस न हो सके। 2 जून को हिमांशु, बॉबी, मानव बाइक से अरुण की रेकी कर रहे थे और शम्मी खान पैदल रेकी कर रहा था।
2 जून की शाम करीब छह बजे जब अरुण कुमार होटल के बाहर आइसक्रीम खा रहा था, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार हिमांशु ने अपने पिस्टल से अरुण पर फायर कर दिया, जो मिस हो गया। उसके बाद बॉबी ने अरुण पर गोली चलाई। गोली मारने के बाद शम्मी खान ट्रेन से और मानव हंस, हिमांशु, बॉबी उसी बाइक से फरार हो गए।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, कि आरोपी 21 वर्षीय मानव हंस पुत्र अजय कुमार निवासी फगवाड़ा जिला कपूरथला पंजाब और 28 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र लक्ष्मी दास निवासी नवांशहर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अभी हिमांशु सूद, शम्मी खान, बॉबी फरार है। जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जायेगे।