11 महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी, (फोटो साभार : X@haridwarpolice)
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में गोली मारकर की गई लैब कर्मचारी की हत्या के मामले में आखिरकार 11 महीने बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपित होमगार्ड अभिमन्यु निवासी ग्राम सकौती गुरुकुल नारसन मंगलौर को कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला होमगार्ड को ब्लैकमेल करने के चलते हत्यारोपी ने लैब कर्मचारी को ठिकाने लगा दिया था।
मंगलवार को रानीपुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया, कि बहादराबाद स्थित एक पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले 21 वर्षीय वसीम पुत्र मुस्तकीम का शव बीती 18 जनवरी को गढ़मीरपुर गांव में सड़क पर बरामद हुआ था।
🔥 "खूनी इश्क और होमगार्ड का इंतकाम, 11 महीने बाद बेनकाब 🎭हुआ वसीम का हत्यारा 🔪
🚨 एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने लिखा 🖋️कामयाबी का नया अध्याय
🔗 खुला लैब टेक्निशियन वसीम हत्याकांड का खौफनाक राज #UKPoliceStrikeOnCrime #haridwarpolice #murders pic.twitter.com/p3N68CBtL0
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) December 23, 2025
एसएसपी ने बताया, कि अगले दिन शव को सुपुर्द-ए- खाक करने से पहले रीति-रिवाजों के तहत नहलाया जा रहा था, तब वसीम की कमर में छेद नजर आने पर परिजनों और ग्रामीणों का शक गहरा गया था। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जानकारी सामने आई, कि वसीम की कमर में गोली मारी गई थी।
मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। हालांकि मामले की जांच में ज्यादा वक्त बीतने पर एसपी सिटी को हत्याकांड के खुलासे की जिम्मेदारी सौंप गई। रानीपुर कोतवाल, सीआईयू प्रभारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक ने टीम के साथ फिर से कई पहलुओं पर जांच करते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरू की।
ब्लाइंड मर्डर केस में सुरागों का पीछा करते हुए पुलिस आरोपित होमगार्ड तक पहुंची। इसी क्रम में बीते सोमवार की शाम हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया, कि वसीम के एक महिला से संबंध थे। वर्ष 2024 में हत्यारोपी महिला के संपर्क में आया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, होमगार्ड महिला की पूर्व में वसीम से दोस्ती थी। वसीम के मोबाइल में महिला की कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी थे। संबंध विच्छेद के बाद भी वसीम बार-बार उस महिला को ब्लैकमेल कर महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा था। महिला होमगार्ड ने वसीम द्वारा परेशान करने की बात अपने वर्तमान प्रेमी को बताई।
इस बात से गुस्साए अभिमन्यु ने वसीम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। आरोपित ने वसीम के आने-जाने वाले रास्ते की लगातार रेकी की और फिर 18 जनवरी को जब वह बहादराबाद स्थित लैब से लौट रहा था, तो उसने रास्ते में तमंचे से उसकी पीठ पर अचानक गोली चलाई और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। आरोपित ने बताया, कि वह साल 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। आरोपित ने महिला होमगार्ड की स्कूटी का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए किया था। फिलहाल मामले में महिला होमगार्ड की कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है। युवती अविवाहित है और हत्यारोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

