
सड़क पर चारपाई डालकर रील बनाना महंगा पड़ा (फोटो साभार: Dehradun Police Uttarakhand @DehradunPolice)
इनदिनों सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में रातोंरात वायरल होने के लिए युवक-युवतियां नए-नए हथकंडे अपना रहे है। रील बनाने के चक्कर में ये अपने प्राण तो संकट में डालते ही है, साथ ही अपने आसपास मौजूद लोगों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना बनी रहती है। ऐसी ही एक घटना देहरादून में भी दर्ज की गई, जहां बीते रविवार को दो युवक चारपाई लेकर सेंड ज्यूड्स चौक पर पहुंचे और बीच चौराहे पर चारपाई डालकर सोने का नाटक करने लगे।
देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, ‘रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल’ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था।”
रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था। pic.twitter.com/luWiPs9OP5
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा था, वीडियो में एक युवक शिमला बाईपास रोड स्थित सेंड ज्यूड्स चौक पर सड़क के बीचोंबीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को बाधित कर रहा था।
इतना ही नहीं आरोपित अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहा था। इस घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल पटेल नगर कोतवाली को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। चौकी इंचार्ज आईएसबीटी संजीत कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ राजमार्ग बाधित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। पकड़े गए आरोपितों के नाम अब्दुल शमी निवासी तेलपुर चौक और गौरव कश्यप निवासी सेवालाकलां बताया जा रहा है।