
पहचान छुपाकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने वाला युवक गिरफ्तार, (फोटो साभार: X@DehradunPolice)
देहरादून के विकासनगर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक समुदाय विशेष का युवक अपनी पहचान छिपाकर महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाकर धोखा दे रहा था। दून पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर स्वयं को अमीर बताकर अपनी पहचान छुपाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सेलाकुई में अपनी पहचान बदल बदलकर महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाने वाले आरोपी को दून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित को बिना सत्यापन अपने मकान में किरायेदार रखने वाले मकान मालिक का चालान भी काटा है।
पहचान बदल-बदल कर महिलाओ को अपने जाल में फंसाने वाले नटवरलाल को #ऑपरेशन_कालनेमी के तहत किया गिरफ्तार
गोपनीय सूचना पर #दून_पुलिस की कुशल रणनीति से अभियुक्त आया गिरफ्त में,
स्वयं को अमीर बताकर अपनी पहचान छुपाते हुए लड़कियों को गुमराह कर फंसता था अपने प्रेमजाल में, pic.twitter.com/O0QOI7MLxk
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) August 10, 2025
थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया, कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम इफराज अहमद निवासी अनंतनाग जम्मू कश्मीर हाल निवासी डीबीएस कॉलेज सेलाकुई बताया है। आरोपी स्वयं को अमीर बताकर अपनी पहचान छिपाते हुए महिलाओं और युवतियों को गुमराह कर अपने प्रेमजाल में फंसाता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और वर्तमान मे सेलाकुई मे पढ़ाई करता है। आरोपित मनचला है और वह खुद को अमीर आदमी बताकर युवतियों से दोस्ती करता था। आरोपी को पहचान, वेशभूषा छिपाने, बदलने पर ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है, कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बता दें, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में अपनी पहचान छुपाकर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध “आपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।