महिला ने मनचले की जमकर धुनाई, (फोटो साभार : वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
देहरादून स्थित प्राइवेट अस्पताल में एक मनचले को छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है, बीते गुरुवार की रात से ही आरोपित महिला स्टाफ के साथ गलत हरकतें कर रहा था। ऐसे में स्टाफ ने उसे अस्पताल से बाहर भेज दिया। इसी बीच शुक्रवार को वह फिर अस्पताल में आया और नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी करने लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर के प्रतिष्ठित सीएमआई अस्पताल में किसी मरीज के साथ आए एक अटेंडेंट ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ की हरकत कर दी। आरोपित ने महिला स्टाफ से से कहा, कि पांच हजार रुपये पकड़ और मेरे साथ चल, तो किसी को मां की देखभाल के नाम पर घर चलने की बात कही।
बताया जा रहा है, आरोपित की हरकतों से तंग आकर स्टाफ ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर मनचले को अस्पताल से बाहर भेज दिया था, लेकिन शुक्रवार की दोपहर को वह फिर अस्पताल में आया और नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी करने लगा। इसके बाद अस्पताल की एक महिला स्टाफ ने उसे पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नर्सिंग स्टाफ एक शख्स को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन महिला कर्मचारी उसकी बातों को अनसुना करते हुए उसे थप्पड़ मारती रहती है।
In Dehradun’s CMI Hospital, this guy misbehaved and made indecent remarks to the nursing staff, the female staff showered him with slap after slap
pic.twitter.com/uwX62ezgvy— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 17, 2025
वायरल वीडियो में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो शख्स पर रात भर महिलाओं पर गलत टिप्पणियां करने का आरोप लगा रही है। वहीं वीडियो में मौजूद अन्य महिला आरोपित पर पीछा करने और उसका फोन नंबर मांगने का भी आरोप लगा रही है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

