
(फोटो साभार : Dehradun Police twitter)
देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बाहरी लोगो द्वारा सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पटेल नगर कोतवाली पुलिस, नगर निगम और एमडीडीए की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आईएसबीटी के निकट एमडीडीए की लगभग 22 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई 115 झुग्गी-झोपड़ियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है।
DIG/SSP देहरादून महोदय के निर्देशन में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस का अभियान लगातार जारी pic.twitter.com/NasABxULnv
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 13, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके साथ ही पुलिस ने आईएसबीटी के आसपास सड़क के किनारे 85 फड़, ठेली वालों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया है। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने मीडिया को जानकारी दी, कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा आईएसबीटी स्थित एमडीडीए की जमीन पर अवैध कब्जा करके झुग्गी-झोपड़ियां को बनाया हुआ था। यही नहीं अतिक्रमणकारी धीरे-धीरे पक्के निर्माण भी करने लगे थे।
उन्होंने बताया, कि अवैध कब्जे को हटाने के लिए शनिवार (13 मई 2023) को पुलिस, नगर निगम और एमडीडीए की संयुक्त टीम ने लगभग डेढ़ हेक्टेयर भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी के माध्यम से हटाया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आईएसबीटी के पास आस-पास सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध रूप से ठेली और रेड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वाले 85 व्यक्तियों से ₹23000 का जुर्माना वसूला।
पुलिस के अनुसार, जल्द ही निरंजनपुर सब्जी मंडी के पीछे बनी झुग्गी-झोपड़ी पर भी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया, कि निरंजनपुर सब्जी मंडी के पीछे कुछ बाहरी लोगों ने सड़क किनारे अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ियों का निर्माण कर लिया है। इन लोगों द्वारा इलाके में काफी गंदगी फैलाई जा रही है। संभवतः एक या दो दिनों में इस स्थान से भी कब्जे को हटाया जाएगा। इसके अलावा मंडी के बाहर अवैध रूप से लगने वाली फड़ और रेहड़ी वालो पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।