दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने खानपान की श्रेणी में भारतीय बाजार में पहली बार झटका बिरयानी ब्रांड ‘कुल्हड़ बिरयानी’ के नाम से उतारा है। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस मौके पर कहा, कि वह इस ‘कुल्हड़ बिरयानी’ ब्रांड के आउटलेट को मार्च के अंत और अप्रैल की शुरु करके, उसके बाद देश के अन्य राज्यों में लॉन्च करेंगे।
कई लोगों ने फ्रेंचाइजी से जुड़ी जानकारी मांगी
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मीडिया को बताया, कि बीते दो दिनों पहले इस नए स्टार्टअप ‘कुल्हड़ बिरयानी’ के आउटलेट खोलने की घोषणा हुई थी, और अब तक उनके पास कई लोगों की फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलने के लिए इंक्वायरी आ चुकी है। उन्होंने कहा, कि उनकी योजना अगले छह महीनो में ‘कुल्हड़ बिरयानी’ ब्रांड के कई फ्रेंचाइजी आउटलेट ओपन करने की है। उन्होंने बताया, कि फ्रेंचाइजी से संबंधित जानकारी kulhadbiryani.com पर मौजूद है, और कई निवेशकों से उनकी बातचीत का दौर जारी है, जो इस स्टार्टअप में निवेश करने के इच्छुक है।
Tajinder Bagga announces India's first Jhatka biryani brand: Kulhad Biryani https://t.co/LVbkY5EkK0
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 26, 2022
भारत में बेहद पसंद की जाने वाली बिरयानी के 90 से 115 ऑर्डर आते हर मिनट में
उल्लेखनीय है, कि भारतीय खानपान में बिरयानी तेजी से लोगों का झटपट खाये जाने वाले भोजन के रूप में लोकप्रिय हो रही है। प्राचीन काल से भारत में खाये जाने वाले पुलाव का ही एक रूप बिरयानी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि साल 2020-2021 के आँकड़ों के मुताबिक, हर मिनट बिरयानी के 90 से 115 ऑर्डर आते थे। भोजन की होम डिलीवरी करने वाली जोमैटो और स्विगी ने बिरयानी की सबसे ज्यादा डिलीवरी करने का दावा किया है।
सोशल मीडिया पर लोगो ने उत्साह बढ़ाया
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे है, जबकि कुछ लोगों का मानना है, कि बिरयानी के अलावा अन्य कुछ और भी खोला जा सकता था। वहीं कुछ यूजर्स ‘कुल्हड़ बिरयानी’ ब्रांड के आउटलेट की फ्रेंचाइजी से जुड़ी जानकारी मांग रहे है। वहीं कुछ लोगों ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा धन्यवाद कहा, क्योंकि वे झटका बिरयानी ब्रांड से एक नई शुरुआत करने जा रहे है।
Finally we will have some “Suddh” Biryani. I will start to eat it again. Thank you Bagga Ji. https://t.co/5ut4UOOZsy
— Ravi kant(Parmar) (@ravi007veer) February 26, 2022