बांग्लादेश में फिर बिगड़ें हालात, (फोटो साभार : अमर उजाला/etv भारत
बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी खुलना शहर में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने हिंसक स्टूडेंट-विद्रोह के दूसरे लीडर के सिर में गोली मार दी। यह घटना जाने-माने कट्टरपंथी लीडर शरीफ उस्मान हादी की हत्या के कुछ दिनों बाद हुई। उल्लेखनीय है, कि यह वारदात ऐसे वक्त पर हुई है, जब बांग्लादेश अभी तक उस्मान हादी की हत्या से उबर नहीं पाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीपी की जॉइंट प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर महमूदा मिटू ने एक फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी है, कि नेशनल सिटिजन पार्टी के खुलना डिवीजन हेड और पार्टी के वर्कर्स फ्रंट के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर, मोहम्मद मोतालेब सिकदर को कुछ मिनट पहले गोली मार दी गई है। सोशल मीडिया पर शेयर एक तस्वीर में सिकदर घायल नजर आ रहा था।
गौरतलब है, कि यह घटना तब हुई, जब कट्टरपंथी और भारत-विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा की नई लहर के बाद अशांति फैली हुई है। बता दें, कि 12 दिसंबर को ढाका के बिजयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने उस्मान हादी के सिर में गोली मार दी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उस्मान हादी की हत्या के मामले में जाँच एजेंसियों ने कत्ल के मुख्य आरोपित की पहचान फैसल करीम मसूद के तौर पर कर ली है और उसके विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही देशभर में उसकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है और लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। मसूद को इस घटना का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।

