सिडनी के समुद्र तट पर फायरिंग की घटना, (फोटो साभार : X@usatoday.com)
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित समुद्र तट पर रविवार शाम हुई गोलीबारी में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते नजर आए। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। फिलहाल पुलिस पूरे क्षेत्र में सघन सुरक्षा अभियान चला रही है।
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुई फायरिंग देश की सबसे घातक घटनाओं में से एक मानी जा रही है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताते हुए कहा, “भारत की जनता की ओर से वे उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुःख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।”
Strongly condemn the ghastly terrorist attack carried out today at Bondi Beach, Australia, targeting people celebrating the first day of the Jewish festival of Hanukkah. On behalf of the people of India, I extend my sincere condolences to the families who lost their loved ones.…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (14 दिसंबर 2025) को सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय का त्योहार हनुक्का मनाने के लिए सैकड़ों लोग समुद्र तट पर पर जमा हुए थे। समुद्र तट पर मौजूद परिवारों, दोस्तों और बच्चों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना को लेकर सिडनी पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया, “सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार को कई गोलियों की आवाज की खबरों के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जनता से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का आग्रह किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना था।”
सिडनी के समुद्र तट पर हुई फायरिंग में नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने एक हमलावर की पहचान नवीद अकरम के तौर पर की है। वो सिडनी के बोनीरिग का रहने वाला बताया जा रहा है।
Two early reports that the shooter’s name was Naveed Akram pic.twitter.com/zVxSF4CAMU
— Drew Pavlou 🇦🇺🇺🇸🇺🇦🇹🇼 (@DrewPavlou) December 14, 2025
पुलिस ने संदिग्ध के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की है। फायरिंग के दौरान नवीद अकरम को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरे हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही ढेर कर दिया।

