
नेपाल ने इतिहास रचते हुए T-20 मैच में बना दिए 314 रन (फोटो साभार: @ICCAsiaCricket)
नेपाल की पुरुष टीम ने बुधवार (27 सितंबर 2023) को मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेलों के ग्रुप मैच के दौरान इतिहास रच दिया। हांगझोऊ में पुरुष क्रिकेट के शुरुआती मैच में ही नेपाल ने T-20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। नेपाल ने T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने मात्र 50 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। वहीं, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ नौ गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 10 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें से 48 रन सिर्फ छक्कों से आए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 314 का अविश्वसनीय स्कोर बनाया और T-20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। गौरतलब है, कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था, कि एशियाई खेलों के मैचों को अंतरराष्ट्रीय T-20 का दर्जा दिया जाएगा।
बुधवार को एशियन गेम्स 2023 के तहत चीन के हैंगझोउ में खेले गए मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के उम्दा बल्लेबाज डेविड मिलर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज T-20 शतक ठोका है। मल्ला ने मात्र 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जबकि रोहित और मिलर ने 35 गेंद में शतक लगाया था। मल्ला ने आठ चौके और 12 छक्के लगाए और 50 गेंदों पर 137 रन बनाकर नाबाद रहे।
उल्लेखनीय है, कि मैच में दीपेंद्र सिंह ने मात्र 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। 10 गेंदों में खेली गई 52 रनों की पारी में उन्होंने 8 छक्के लगाए। पूर्व खिलाड़ियों के अनुसार, दीपेंद्र सिंह ने ऐसा रिकॉर्ड स्थापित किया है, जो शायद ही कभी टूटे। हालांकि कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड की बराबरी तो कर सकता है, लेकिन इसे तोड़ना लगभग असंभव है। हाँ, अगर गेंदबाज बीच में नो बॉल फेंकता है और बल्लेबाज सभी गेंदों पर छक्के पर छक्का जड़ते जा रहा है, तब ये रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है।
?| ???? ?????? ?????#DipendraAiree ? Mongolia –
5️⃣0️⃣ – 9 Balls
Witness history in the making as Nepal’s Dipendra Airee’s fastest-ever innings breaks @YUVSTRONG12‘s T20I record ?#SonySportsNetwork #Cheer4India #IssBaar100Paar #Cricket #Hangzhou2022 |… pic.twitter.com/oFwfEa9Oxv
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 27, 2023
वहीं 314 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में मात्र 41 रनों पर ही ढेर हो गई। मंगोलिया के एक बल्लेबाज सबसे अधिक 10 रन बनाये। बता दें, कि एशियाई खेलों में पुरुषों की प्रतियोगिता के पहले दौर में तीन टीमों के तीन ग्रुप है।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जहां भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी। भारत टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे और पहले के दो मैचों में खेल चुके है।