 
                उत्तराखंड राज्य की दोबारा कमान सँभालने वाले सीएम धामी ने सोमवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, कि राज्य में सड़क एवं पुलों के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम धामी ने कहा, कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यों की गुणवत्ता में कोई शिकायत आई तो, संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम धामी ने बैठक के दौरान कहा, कि जनहित में अधिकारियों को कार्य प्रणाली एवं कार्य व्यवहार में सुधार लाना होगा। इसके लिए पूरे सिस्टम को मजबूत किये जाने की जरुरत है। सीएम धामी ने निर्धारित वक्त पर कार्य पूर्ण ना करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश भी दिए है। समीक्षा बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिक्रमण को लेकर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा, कि अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई शिकायत आई तो, संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 4, 2022
उल्लेखनीय है, कि यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी बुलडोजर चर्चाओं में है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हल्द्वानी नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। हल्द्वानी शहर में बढ़ते अतिक्रमण के मद्देनजर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। फुटपाथ पर लगने वाले खोखे भी हटाए जा रहे हैं। कई स्थानों पर नगर निगम की टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
सोमवार (4 अप्रैल, 2022) को हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित मछली बाजार में जब नगर निगम की टीम मंगल पड़ाव स्थित मछली बाजार से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की, तो नगर निगम के कांग्रेस पार्षद मोहम्मद गुफरान और रोहित कुमार बुलडोजर के आगे लेट गए। इसी बीच जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने लगा, तो विरोध करने जा रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश को घर में नजरबंद कर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। । प्रशासन ने ऐसे मौके पर स्थिति ना बिगड़े इसके लिए पूरे इंतजाम किये हुए थे।
नगर निगम का कहना है, कि मंगल पड़ाव के मछली बाजार में मांस बेचने वाले कारोबारी चिकेन तथा मछली बेचने के ठेले लगाते है और जिस वजह से इस स्थान पर सदैव भीषण बदबू और मांसयुक्त गंदगी फैली रहती है, जिसे नहर में फेंक दिया जाता है, इससे पहले दो बार नगर निगम को मछली बाजार से अतिक्रमण हटाने के आदेश मिले थे, हालाँकि अतिक्रमण हटाया नहीं गया था। सोशल मीडिया पर अतिक्रमण की कार्रवाई का वीडियो बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट किया है।
उत्तराखंड में अवैध निर्माण पर धामी बाबा का बुलडोजर pic.twitter.com/WfnUp1TvTm
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 4, 2022


 
                     
                     
                    