(सांकेतिक चित्र)
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज मंगलवार से फिर से बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 और 28 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और ओलावृष्टि के आसार है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों के लिए 28 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 जनवरी को मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
दिनांक 26.01.2026 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी | pic.twitter.com/Iun7TbZJAJ
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 26, 2026
कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 27 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। वहीं 28 जनवरी के लिए उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 29 जनवरी को प्रदेश का मौसम थोड़ा स्थिर हो जाएगा। हालांकि 29 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 30 जनवरी को मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान है।
इसके अलावा 31 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है। जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि होगी, जिससे बागवानी, कृषि और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, कि ओलावृष्टि के दौरान खुले स्थानों पर लोगों और मवेशियों को चोट लग सकती है, इसलिए सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही बिजली गिरने को लेकर भी सतर्क किया गया है।
