बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को जोर का झटका, (फोटो साभार: दैनिक जागरण)
बीते दो हफ्तों से जारी हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को जोर का झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश को T-20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को ICC ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को बाहर करने का निर्णय सुनाया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया गया है, कि उन्हें T-20 विश्व कप से बाहर किया जा चुका है और स्कॉटलैंड से रिप्लेस किया गया है। ICC के आधिकारिक ऐलान के बाद बांग्लादेश की T-20 विश्व कप से छुट्टी हो गई है।
ICC बोर्ड के सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर बताया, “पिछली शाम एक ई-मेल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को भेजा गया, जिसमें सूचित किया गया था, कि 24 घंटे की जो डेडलाइन उन्हें भारत आने पर फैसला करने के लिए दी गई थी, उस पर बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को जवाब नहीं दिया, जिसके बाद निर्णय लिया जा चुका है।”
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने लीग मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने थे, लेकिन अब उसकी जगह स्कॉटलैंड ग्रुप सी का हिस्सा बन गया है और कार्यक्रम के अनुसार तय मुकाबले खेलेगा। स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में इटली, वेस्टइंडीज, नेपाल और इंग्लैंड के साथ रखा गया है।
BREAKING: Bangladesh have been replaced at the ICC Men’s T20 World Cup 2026 following their refusal to play in India
Scotland will replace them in Group C at the tournament
Full story: https://t.co/J3KzzZNLZ6 pic.twitter.com/WpzyY2ne2x
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 24, 2026
बता दें, कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने T20 विश्व कप में भारत का दौरा करने से मना करते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। दरअसल, मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश अपनी खुन्नस निकाल रहा है। बांग्लादेश ने पहले अपने मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कराने की माँग की थी, बाद में आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा था।
गौरतलब है, कि यह पहला मर्तबा नहीं है, कि जब टूर्नामेंट में किसी अन्य टीम को खेलने का अवसर मिला हो। वर्ष 2009 में जब जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में हुए T-20 विश्व कप से हटने का निर्णय लिया था, तब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया था। अब बांग्लादेश ने अपनी सनक पर कायम रहते हुए T-20 विश्व कप जैसे मेगा मुकाबले भारत में खेलने से इंकार किया है।
बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नुकसान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सालाना कमाई का लगभग 60 फीसदी तक हो सकता है। वहीं बांग्लादेश का यह ड्रामा उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय में अलग-थलग भी कर सकता है।
