मुरादाबाद में हिंदू छात्रा को मुस्लिम लड़कियों ने जबरन पहनाया बुर्का, FIR दर्ज, (फोटो साभार : जागरण)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 5 मुस्लिम लड़कियों द्वारा एक हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहनाये जाने का गंभीर प्रकरण सामने आया है। आरोप है, कि कोचिंग से निकलने के बाद पीड़िता को मुस्लिम लड़कियों ने सड़क पर घेरकर जबरदस्ती बुर्का पहना दिया। घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसकी CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित छात्रा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 22 जनवरी 2026 को नाबालिग आरोपित पांच छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता के भाई ने दावा किया है, कि मुस्लिम लड़कियों ने छात्रा पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया और उसे लालच दिया, कि बुर्का पहनने से उसकी ‘किस्मत बदल जाएगी’।
बिलारी के मुहल्ला अब्दुल्ला दक्षिणी निवासी देवेश ने बिलारी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया, कि बहन बिलारी के इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा है और शाहुकुंज कालोनी में कोचिंग के लिए भी जाती है। उसके साथ में उसकी कक्षा में पढ़ने वाली पांच छात्राएं भी कोचिंग करती है। आरोप है, पांचों छात्राएं साजिश के तहत बहन का मतांतरण कराने का प्रयास कर रही है।
मुरादाबाद में "दि केरला स्टोरी" रिपीट होते बची..
ये सीसीटीवी फुटेज देखकर मुझे "दि केरला स्टोरी" का वो सीन याद आ गया जब मुसलमान लड़कियां तीन हिंदू लड़कियों को फुसलाकर अपनी सहेली बनाती हैं.. उन्हें बुर्का पहनना सिखाती हैं.. और फिर हिंदू लड़कियों का माइंड वाश कर देती हैं..
मुस्लिम… pic.twitter.com/aKy8dAwPgb— Vivek K. Tripathi (@meevkt) January 23, 2026
पीड़ित के भाई का आरोप है, कि उसकी बहन का लंबे समय से ब्रेनवॉश किया जा रहा था। इसके अलावा ये पाँचों मुस्लिम लड़कियाँ छात्रा को बार-बार इस्लाम कबूल करने के लिए दवाब डालती थी और उसके मन में हिंदू धर्म के प्रति नफरत पैदा करने का प्रयास कर रही थीं। छात्रा के भाई ने आशंका जताई है, कि इस पूरी घटना के पीछे कोई गहरा खेल चल रहा है।
वहीं हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहनाये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया, कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। CCTV और अन्य सबूतों को जुटाये जा रहे है, जो भी तथ्य सामने आएँगे उसके आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
