जम्मू-कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी सेना का वाहन, (चित्र साभार : जागरण)
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से गुरुवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहाँ भद्रवाह इलाके में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 10 जवानों की जान चली गई है, जबकि 7 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और सेना ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। फिलहाल जीएमसी डोडा से एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल की एक टीम भी हेल्थकेयर वर्कर्स और डॉक्टरों की मदद के लिए वहां तैनात की गई है।
VIDEO | Jammu and Kashmir: 10 army personnel killed after their vehicle plunges into a gorge in Doda district. More details awaited.
(Source: Third Party)#Doda pic.twitter.com/QxuZiotrVh
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2026
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक बुलेट-प्रूफ वाहन था जिसमें कुल 21 जवान सवार थे। सेना की यह टुकड़ी ऊँचाई पर स्थित एक फॉरवर्ड पोस्ट की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा समाई।
दुर्गम पहाड़ी रास्ता और गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू टीमों को जवानों तक पहुँचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और हादसे के कारणों की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।
