बांग्लादेश में हिंदू छात्र की लाश पंखे से लटकी मिली
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हिंदू छात्र आकाश सरकार की लाश संदिग्ध अवस्था में उसके कमरे में बरामद हुई है। स्थानीय पुलिस ने प्राथमिक जाँच के बाद मामले को खुदखुशी करार दिया है। वहीं हिंदू संगठनो ने इस घटना को मुल्क में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का गंभीर मामला बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने बताया, कि रविवार (18 जनवरी 2026) की रात लगभग 9.30 बजे घटना से जुड़ा कॉल आया था। यह कॉल मृतक आकाश सरकार के रूममेट का था, जिसने बताया कि वो बाहर गया हुआ था। वापस लौटा था घर का दरवाजा भीतर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद आखिरकार दरवाजा खुला और घर के भीतर आकाश की लाश पंखे से लटकी थी।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मृतक आकाश सरकार मूलरूप से फरीदपुर का रहने वाला था। वह ढाका की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में रंगमंच विभाग का छात्र था। पुलिस ने आकाश के परिवार को उसकी मौत की जानकारी दी। पुलिस ने कहा है, कि मामले की जाँच की जा रही है।
🚨 BREAKING 🚨
Another Hindu boy found dead. Akash Sarkar, a meritorious Jagannath University student, was found hanging in his mess room in Old Dhaka. pic.twitter.com/3sDjkwwzu9— Voice Of BD Hindus 🇧🇩 (@ItzBDHindus) January 19, 2026
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे लगातार अत्याचार के क्रम में ही आकाश सरकार की मौत हुई है। दरअसल, बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, बांग्लादेश सरकार साम्प्रदायिक हिंसा पर कोई कदम नहीं उठा रही है।
