मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, (फाइल चित्र)
उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट (Tunnel Boring Machine) पर बीते मंगलवार रात शिफ्ट चेंज के समय एक हादसा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, टनल के भीतर दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। जब ये हादसा हुआ, उस वक्त टनल साइट पर 109 मजदूर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है, कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी ली और सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने और आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सालयों में रेफर करने के निर्देश दिए।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "I am in constant contact with the District Magistrate of Chamoli regarding the accident that occurred at the TBM site of the under-construction THDC Vishnu Gad – Pipalkoti Hydroelectric Project in Pipalkoti, Chamoli district.… pic.twitter.com/xSsdmI6PCE
— ANI (@ANI) December 31, 2025
राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, कुल 86 लोग घायल हुए। इनमें से 68 लोगों को चमोली के जिला अस्पताल में और 18 लोगों को पिपलकोटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार लोगों को मामूली फ्रैक्चर हुआ, जबकि बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वे सभी खतरे से बाहर हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे तथा वहां भर्ती घायलों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को घायलों के समुचित एवं बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी चमोली ने जानकारी दी, कि 70 श्रमिकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया, जिसमें से 66 का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है, 04 श्रमिकों को जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। पीपलकोटी विवेकानंद चिकित्सालय में 18 श्रमिकों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। 21 श्रमिकों को कोई चोट नहीं लगी है, वे घटनास्थल से ही घर चले गए थे।
बताया जा रहा है, कि उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का काम चल रहा है. इस परियोजना का नाम विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना है। मंगलवार को टनल के अंदर बोरिंग मशीन से खुदाई हो रही थी। रात 9 बजे शिफ्ट चेंज के दौरान अंदर से आ रही खाली ट्रॉली बाहर से मजदूरों को ला रही ट्रॉली से टकरा गई।
