भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी (फोटो साभार: X@TorontoPolice)
कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबोरो कैंपस के पास 20 वर्षीय भारतीय पीएचडी छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टोरंटो पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को दोपहर करीब 3:34 बजे हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्सटन रोड इलाके में हुई।
जांच अधिकारियों ने बताया, कि पुलिस ‘अनजान डिस्ट्रेस’ से जुड़ी कॉल मिलने के बाद जब मौके पर पहुँची, तो एक युवक गंभीर हालत में मिला। उन्होंने बताया, कि यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस के पास एक 20 साल के इंडियन डॉक्टरेट स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जाँच रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय छात्र को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने बताया, कि गोलीबारी मंगलवार को हुई और टोरंटो पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की पहचान शिवांक अवस्थी के रूप में की। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार, यह हत्या साल 2025 में टोरंटो की 41वीं मर्डर की घटना है।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी कर बताया, “हम टोरंटो स्कारबोरो कैंपस यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी की घटना में एक युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। दूतावास इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जरूरी सहायता दे रहा है।”
We express deep anguish over the tragic death of a young Indian doctoral student, Mr. Shivank Avasthi, in a fatal shooting incident near the University of Toronto Scarborough Campus. The Consulate is in touch with the bereaved family during this difficult time, and is extending…
— IndiainToronto (@IndiainToronto) December 25, 2025
कत्ल की इस वारदात के बाद यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर रहे भारतीय छात्रों में डर का माहौल है। कैंपस के छात्रों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, कि शिवांक को दिनदहाड़े कैंपस परिसर में गोली मारी गई, जो छात्रों के लिए सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाला इलाका है। छात्रों का आरोप है, कि कैंपस में सुरक्षा को लेकर कई बार शिकायतें की गई, लेकिन उनपर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया गया।
उल्लेखनीय है, कि कैंपस में भारतीय छात्र की हत्या की घटना ऐसे वक्त पर हुई है, जब हाल ही में टोरंटो में एक और भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले को कथित तौर पर ‘इंटिमेट पार्टनर वायलेंस’ से जुड़ा बताया है और फिलहाल आरोपित को खोज रही है।
