सुरेश राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाये सनसनीखेज आरोप, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
हरिद्वार ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कथित ऑडियो-वीडियो पर मचे सियासी हंगामे पर सुरेश राठौर ने एक बार फिर अपना पक्ष रखा है। सुरेश राठौर ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी दूसरी पत्नी का दावा करने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर पर सनसनीखेज आरोप लगाए।
पूर्व विधायक राठौर ने गुरुवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान उर्मिला सनावर पर उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ब्लैकमेल करने के बाद भी उर्मिला सनावर बाज नहीं आ रही है। सुरेश राठौर ने उर्मिला को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए उर्मिला और कांग्रेसी नेताओं की कॉल डिटेल की जांच की मांग की है।
पूर्व विधायक ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। सुरेश राठौर का दावा है, कि उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये लिए गए, जो कथित रूप से मुंबई में घर खरीदने के नाम पर लिए गए थे। उन्होंने कहा, कि इसके लिए उन्हें अपनी फैक्ट्री तक बेचनी पड़ी थी।
अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर पूर्व विधायक ने कहा, वे स्वयं भी हर तरह की जांच के लिए तैयार है। यदि वह जांच में दोषी पाए जाते हैं, तो जेल जाने के लिए भी तैयार है। वहीं, इन आरोपों पर उर्मिला ने फेसबुक पोस्ट कर सुरेश राठौर को आरोप साबित करने की चुनौती दी है। उन्होंने राठौर को फ्लैट की रजिस्ट्री, लोन की डिटेल, फ्लैट का एड्रेस देने का चैलेंज किया।
बता दें, कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के बीच बातचीत का कथित ऑडियो- वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड की सियासत ठंड के मौसम में गरमा गई है। इस मामले में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता का नाम सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है।
कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर मामले में जांच की मांग कर रही है। उधर हरिद्वार के बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सुरेश राठौर ने पिछले साल उर्मिला समेत कुछ अन्य आरोपितों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
