लक्सर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग, (फोटो साभार:X@News18_UK)
हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रुड़की कारागार से पेशी पर लक्सर ले जाए जा रहे मेरठ के कुख्यात बदमाश विनय त्यागी पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच क्रॉस फायरिंग के दौरान दो कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए हैं। घटना बुधवार सुबह की है। जानलेवा हमले में हिस्ट्रीशीटर विनय राठी को दो गोलियां लगी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (24 दिसंबर 2025) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को पुलिस रुड़की से लक्सर कोर्ट में पेशी पर ला रही थी। इसी दौरान लक्सर क्षेत्र में ओवरब्रिज पर घात लगाए बैठे हमलावरों ने पुलिस वाहन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में घायल विनय त्यागी को पुलिस तत्काल हॉस्पिटल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद एसपी देहात समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Uttarakhand | Notorious criminal Vinay Tyagi, lodged in Roorkee Jail under the Gangster Act, was attacked in a firing incident by unidentified assailants while being taken to the Laksar court for a hearing, say Police.
According to the SSP Haridwar, the gangster sustained two…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 24, 2025
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, “हमला सुनियोजित प्रतीत हो रहा है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही की जांच भी की जा रही है। फरार बदमाशों की तलाश में जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।”
बता दें, कि कुख्यात बदमाश विनय त्यागी मेरठ का हिस्ट्रीशीटर है और सुनील राठी गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। विनय त्यागी पर लूट और डकैती समेत 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है। विनय को लगभग डेढ़ महीने पहले देहरादून में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ रुड़की और लक्सर में भी मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विनय त्यागी के खिलाफ अलग-अलग जनपदों और प्रदेशों में हत्या, जानलेवा हमला, चोरी समेत तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। विनय त्यागी और उसकी पत्नी के खिलाफ एक करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा भी लक्सर थाने में दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है, कि इसी मामले में इसकी पेशी लक्सर एसीजेएम कोर्ट में थी।

