CM धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान जनता से किया संवाद, (फोटो साभार : X@DIPR_UK)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आज मंगलवार को प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से चाय पर चर्चा कर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का फीडबैक लिया। इस अवसर पर लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए धामी सरकार का धन्यवाद किया।
मंगलवार (23 नवंबर 2023) की सुबह सीएम धामी रानीखेत में प्रातः काल भ्रमण पर निकले। मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों के साथ संवाद स्थापित कर सरकार की विकास योजनाओं का फीडबैक लिया।
मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से चाय पर चर्चा कर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का फीडबैक लिया। लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार का धन्यवाद किया।
निश्चित तौर पर इस अभियान… pic.twitter.com/vzKyi0YMBp
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) December 23, 2025
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के माध्यम से शासन और जनता के बीच विश्वास, संवाद एवं सहभागिता निरंतर सशक्त हो रही है। इस पहल से सरकार सीधे आमजन से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझ रही है और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है।”
मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली से आए पर्यटकों से भेंट कर उनके शीतकालीन यात्रा अनुभवों की जानकारी ली। पर्यटकों द्वारा जनपद की प्राकृतिक सुंदरता, शांति और व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए सकारात्मक फीडबैक को सीएम धामी ने उत्साहवर्धक बताया और कहा कि यह जनहित में सतत रूप से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है।

