सांकेतिक चित्र, (फोटो साभार: canva.com)
उधमसिंह नगर के नानकमत्ता नानक सागर बाँध इलाके में उस समय भारी बवाल खड़ा हो गया, जब स्थानीय लोगों ने दो नाबालिग हिंदू छात्राओं को संदिग्ध युवकों के साथ बुर्के में पकड़ा। छात्राओं ने स्कूल ड्रेस के ऊपर बुर्का पहन रखा था। बताया जा रहा है, कि दोनों छात्राएं सगी बहनें है।
मौके पर हंगामा बढ़ता देख दो मुस्लिम युवकों में से एक युवक मौके से भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा सितारगंज निवासी दोनों नाबालिग छात्राओं के परिजनों को उक्त मामले की सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, सितारगंज थाना क्षेत्र की दो हिंदू नाबालिग छात्राएं सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। आरोप है, कि सितारगंज का रहने वाला अरबाज अपने साथी के साथ नाबालिग हिंदू छात्राओं को बदनीयती से बुर्का पहनकर नानकमत्ता ले आया। इस दौरान नानक सागर के पास कुछ लोगों ने संदिग्ध अवस्था में छात्राओं को युवकों के साथ घूमते देखा, तो उन्हें संदेह उत्पन्न हुआ।
स्थानीय लोगों ने जब दोनों युवकों से सामान्य पूछताछ की, तब एक युवक मौके से भाग गया। परिजनों को जब इस घटना का पता चला, तो नाबालिग बालिकाओं के पिता ने थाने में दी तहरीर में अपनी दोनों बेटियों को गलत नीयत से बरगलाने के मामले में आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नानकमत्ता पुलिस द्वारा दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष नानकमत्ता उमेश कुमार ने बताया, कि नाबालिग छात्राओं के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उक्त मामले की अग्रिम जांच की जा रही है।

