काशीपुर में तस्कर गिरफ्तार, (फोटो साभार: X@UdhamSNagarPol)
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत काशीपुर पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर अवैध रूप से कंट्रोल्ड ड्रग इंजेक्शन और सिरप की तस्करी के मामले में यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपित से अवैध 5,000 इंजेक्शन और 326 अवैध सिरप बरामद हुए। बाजार में इनकी कीमत 8 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया, काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी को बागवाला-टांडा उज्जैन रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देख आरोपित सकपका गया। जब आरोपित की स्कूटी में रखे दो बॉक्स को चेक किया गया, तो बाइनोर्फिन ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन आईपी के 200 कार्टन, जिनमें कुल 5,000 इंजेक्शन बरामद हुए।
#एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा रुख — 08 लाख रुपये से अधिक कीमत के 5000 अवैध इंजेक्शन व 326 बोतल अवैध सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार!
➡️ कोतवाली काशीपुर + एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम की बड़ी सफलता, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज । pic.twitter.com/axBVNYdaMI— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) November 19, 2025
इसके अलावा तीन अलग-अलग पेटियों में रखी कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन एचसीएल की 326 बोतलें भी बिना लाइसेंस और बिना बिल के मिली। जांच के लिए मौके पर औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को बुलाया गया, तो ज्ञात हुआ कि दोनों दवाएं कंट्रोल्ड ड्रग की श्रेणी में आती हैं। इनका परिवहन केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही किया जा सकता है।
बिना बिल और बिना वैध लाइसेंस के कंट्रोल्ड ड्रग का परिवहन एनडीपीएस एक्ट का गंभीर उल्लंघन है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी, ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बता दें, कि कंट्रोल्ड ड्रग्स ड्रग्स वो दवाइयां हैं, जिनके गलत प्रयोग की संभावना बनी रहती है। नशे के आदी लोग इनका ज्यादा डोज लेकर अपनी नशे की लत पूरी कर सकते हैं, इसीलिए सरकार इनके निर्माण और इस्तेमाल को नियंत्रित करती है।

