शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार, (फोटो साभार : ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ 26 मत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली।
गुरुवार (20 नवंबर 2025) को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जनता दल (यूनाइटेड) के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में लिखा, “बिहार सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को मेरी हार्दिक बधाई। समर्पित नेताओं की यह एक ऐसी शानदार टीम है, जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन सभी को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।”
बिहार सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को मेरी हार्दिक बधाई। समर्पित नेताओं की यह एक ऐसी शानदार टीम है, जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन सभी को मेरी ढेरों शुभकामनाएं! pic.twitter.com/yhSPd2Sgw3
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2025
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, कि वे एक कुशल और अनुभवी प्रशासक हैं। राज्य में सुशासन का उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। पीएम मोदी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम की शपथ लेने पर बधाई दी। नीतीश कुमार के साथ उनकी नई कैबिनेट के 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें बीजेपी के 14 और जदयू कोटे के 8 मंत्री शामिल है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अंदाज में दिखे। समारोह में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। जब शपथ ग्रहण की प्रक्रिया समाप्त हो गई तब नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
गौरतलब है, कि नीतीश कुमार बिहार के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने 10 बार सीएम पद की शपथ ली है। उनके नाम बिहार में सबसे लंबे समय पर सत्ता में रहने का रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है। वहीं पांच साल के बाद यानी साल 2030 में नीतीश कार्यकाल पूरा करने पर कई दिग्गज नेताओं से आगे निकल जाएंगे।
इसके साथ ही नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने नौ बार सीएम पद की शपथ ली है। इसी क्रम में नीतीश कुमार ने अब दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बता दें, कि नीतीश कुमार साल 2005 से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे है। कार्यकाल के बीच में कुछ महीनों के लिए उन्होंने जीतन राम मांझी को पदभार सौंपा था।

