पिता लालू यादव के साथ रोहिणी आचार्य (फाइल चित्र )
बिहार चुनाव में राजद की करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पड़ गई है। लालू की छोटी बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने X पोस्ट पर अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात कहकर बड़ा राजनीतिक धमाका कर दिया है। बता दें, कि रोहिणी आचार्य ने ही लालू यादव को अपनी किडनी दान की थी और वह सिंगापुर में रहती है।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूँ। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूँ।”
I’m quitting politics and I’m disowning my family …
This is what Sanjay Yadav and Rameez had asked me to do …nd I’m taking all the blame’s— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 15, 2025
दरअसल, रोहिणी आचार्य सीएम पद के दावेदार अपने भाई तेजस्वी के करीबी संजय यादव की राजद में दखल से नाराज चल रही है। 18 सितंबर को भी उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तेजस्वी यादव के साये बने राज्यसभा सांसद संजय यादव को निशाने पर लिया था। रोहिणी के इस कदम को लालू परिवार में कलह और बढ़ने के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें, कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पहले से ही परिवार से अलग हैं। उन्हें लालू यादव ने खुद आरजेडी से निष्कासित किया था और परिवार से बाहर कर दिया था। परिवार के इस व्यवहार खिन्न तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में जनशक्ति जनता दल नाम से अलग पार्टी का गठन किया और RJD के खिलाफ चुनाव भी लड़ा।
गौरतलब है, कि RJD से राज्यसभा संजय यादव को तेजस्वी का मुख्य सलाहकार कहा जाता है। संजय यादव का राजद की नीतियों में खासा दखल रहता है। हालांकि अब रोहिणी आचार्य की सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। उनका यह कदम सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार की पॉलिटिकल में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है।
