शादी समारोह में हुआ क्लेश
रुद्रपुर में एक शादी समारोह में दुल्हन के मुंहबोले भाई द्वारा खटास डालने के बाद दो पक्षों के बीच भारी विवाद हो गया। इस झगड़े के कारण शादी का रिश्ता शुरू होने से पहले ही टूटने की कगार पर पहुंच गया। हंगामे के बाद दूल्हा शेरवानी में पुलिस चौकी पहुंच गया। वहीं दूल्हे के पीछे-पीछे पूरी बरात भी चौकी पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर के प्रीत विहार में रहने वाले राहुल का रिश्ता भूतबंगला की एक युवती से तय हुआ था। बीते बुधवार शाम छह बजे राहुल सेहरा बांधकर धूमधाम से बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। रिबन कटाने के बाद जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान स्टेज पर मेहमान वर-वधु को आशीर्वाद देकर आ-जा रहे थे।
दूल्हा पक्ष के लोगों का कहना है, कि जयमाला के दौरान दुल्हन का एक मुंहबोला भाई आया और दूल्हा-दुल्हन के बीच में बैठ गया। इसी दौरान दुल्हन के मुंहबोले भाई की कोई बात दूल्हे को चुभ गई, जिसका उसने विरोध किया। इसी बीच दुल्हन के बगल में बैठे युवक के साथियों ने दूल्हा पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हंगामा बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बारातियों को पीटते हुए देख दूल्हे ने भी शादी करने से मना कर दिया। इसको देख दुल्हन के पिता सदमे में आ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं दूल्हे समेत पूरी बरात रामपुरा चौकी पहुंच गई। दूल्हे पक्ष का आरोप था कि मारपीट ने तीन लोगों के सिर फूट गए।
चौकी में पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में लगी रही। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया, कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई और दूल्हा-दुल्हन को शादी करने को कहा गया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष चौकी में डटे रहे।
