PM मोदी ने ब्लास्ट में घायल पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की, ( फोटो साभार:X@narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा से स्वदेश लौटने के तुरंत बाद दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए पीड़ितों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों और अस्पताल के डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी भी ली।
अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” पीएम मोदी ने कहा, कि साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
Went to LNJP Hospital and met those injured during the blast in Delhi. Praying for everyone’s quick recovery.
Those behind the conspiracy will be brought to justice! pic.twitter.com/HfgKs8yeVp
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2025
गौरतलब है, कि दो दिवसीय दौरे पर भूटान गए प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा था, कि इस ब्लास्ट में संलिप्त आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में दिए अपने संबोधन में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा था, “आज मैं बहुत ही भारी मन से यहां आया हूं। मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूं। इस दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इस ब्लास्ट को अंजाम देने वाले किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा, जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें जरूर सख्त सजा मिलेगी।”
बता दें, सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक i20 कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ था। खुफिया एजेंसियों की जांच में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों के नाम सामने आये हैं। मामले में तीन डॉक्टरों समेत आठ संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है। इस केस की जांच एनआईए के हवाले कर दी गई है।
