दुकानदार ने लुटेरी महिला को 20 सेकंड में जड़े 17 थप्पड़ (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
गुजरात के अहमदाबाद में एक ज्वेलरी शॉप में लाल मिर्च का पाउडर फेंककर स्वर्ण आभूषण लूटने का प्रयास कर रही एक संदिग्ध महिला को दुकानदार ने तगड़ा सबक सिखाया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना अहमदाबाद के रणिप इलाके में घटित हुई है। नकाबपोश महिला ग्राहक बनकर दुकान में लूटपाट के इरादे से घुसी थी। बताया जा रहा है, कि कुछ देर तक ज्वेलरी शॉप में आभूषण देखने का नाटक करने के बाद महिला ने अचानक दुकानदार की आँखों पर लाल मिर्च पाउडर फेंककर गहने चुराने का प्रयास किया।
हालांकि संदिग्ध महिला की इस हरकत से दुकानदार तुरंत सतर्क हो गया और उसने खुद को लाल मिर्च के पाउडर से बचा लिया। इसके बाद वह गुस्से में महिला पर टूट पड़ा। दुकानदार ने महिला को पकड़कर करीब 20 सेकंड के अंदर 17 बार थप्पड़ मारे। इसके बाद दुकानदार ने लुटेरी महिला को दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर धकेल दिया।
In #Ahmedabad , a woman tried to rob a jewellery store by throwing chilli powder into the owner’s eyes.
But even in that moment, the owner who strongly believes in gender equality — ensured “equal treatment” and gave the female thief 18 tight slaps.#Equality delivered. 💁♀️💥 pic.twitter.com/KKuSwaONXv— Mayank Burmee (@BurmeeM) November 7, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्वेलरी शॉप से बाहर आते ही आरोपित महिला मौका देखकर फरार हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रणिप पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित महिला की खोजबीन शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में जाँच जारी है।

