
PM मोदी ने किया IMC 2025 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को नई दिल्ली के यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया। 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट की थीम इस बार ‘Innovate to Transform’ रखी गई है, जो भारत के डिजिटल ग्रोथ और सोशल चेंज के लिए इनोवेशन की अहम भूमिका को दिखाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन समारोह में देश के स्वदेशी 4जी स्टैक लॉन्च की बात कही, इसे तकनीक विकास में बड़ा कदम बताया। उन्होंने जोर देकर कहा, कि नया 4जी स्टैक यूजर्स को तेज इंटरनेट स्पीड, बिना रुकावट कनेक्टिविटी, और ज्यादा भरोसेमंद सर्विस देगा, जो भारत को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ाएगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि भारत में बना 4जी स्टैक अब निर्यात के लिए तैयार है, जो देश की ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट में बढ़ती मौजूदगी को दिखाता है। पिछले दस सालों को याद करते हुए उन्होंने जोर दिया, कि भारत की तेज डिजिटल और टेक्नोलॉजिकल तब्दीली के लिए आधुनिक कानूनी आधार जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पूरी दुनिया भारत की क्षमता को पहचान रही है। हमारे पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है। दूसरा का सबसे बड़ा 5G बाजार यहीं है। बाजार के साथ-साथ हमारे पास जनशक्ति, गतिशीलता और मानसिकता भी है।”
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की मानसिकता में भी भारत अग्रणी है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, सरकार का स्वागतयोग्य दृष्टिकोण और व्यापार में आसानी की नीतियां, इन सभी ने भारत को एक निवेश-अनुकूल देश के रूप में स्थापित किया है…… pic.twitter.com/aC3eGsopdK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
उन्होंने कहा, “उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की मानसिकता में भी भारत अग्रणी है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, सरकार का स्वागतयोग्य दृष्टिकोण और व्यापार में आसानी की नीतियां, इन सभी ने भारत को एक निवेश-अनुकूल देश के रूप में स्थापित किया है… इसलिए, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत में निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए यह सबसे अच्छा समय है।”
बता दें, कि इस इवेंट का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मिलकर किया है। IMC 2025 में इस बार 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर, 7 हजार रिप्रेजेन्टेटिव और 150 से ज्यादा देशों के पार्टिसिपेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। करीब 4.5 लाख वर्ग फुट में फैले एग्बिजीशन एरिया में 400 से ज्यादा कंपनियां अपने इनोवेशन, प्रोडक्ट और डिजिटल सर्विस शो कर रही हैं।
संचार और उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बताया, “ये चार दिन का मेगा इवेंट वैश्विक टेलीकॉम लीडर्स, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और पॉलिसीमेकर्स को एक छत के नीचे लाएगा, ताकि 6जी, एआई-नेटिव नेटवर्क्स, सैटेलाइट कम्युनिकेशन्स और अगली पीढ़ी की डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रोडमैप तैयार हो सके, जो भारत की वैश्विक टेलीकॉम सेक्टर में लीडरशिप को दोबारा मजबूत करेगा।”