
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, (चित्र साभार: ANI)
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार (3 अक्टूबर 2025) को कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हवाई हमलों के दौरान चार से पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया गया था। वायुसेना प्रमुख ने पुष्टि की है, कि इन हमलों में पाकिस्तान के न सिर्फ सैन्य बुनियादी ढांचा नष्ट हुआ है, बल्कि उसके कुछ सबसे कीमती और आधुनिक विमान भी तबाह हुए हैं।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एयर फोर्स डे (8 अक्टूबर) को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के दावों की एक बार फिर पोल खोलकर रख दी है। वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को हाल के वर्षों की सबसे अहम सैन्य कार्रवाई बताते हुए कहा, कि इस ऑपरेशन ने भारत की मजबूत वायु रक्षा क्षमताओं और संयुक्त सेवा योजना को प्रदर्शित किया।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान को लेकर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “अगर पाकिस्तान को लगता है, कि उसने 15 भारतीय विमान गिरा दिए हैं, तो उन्हें सोचने दीजिए। उनकी जो मनोहर कहानियां हैं, वे चलने दीजिए। हमारे पास उनके नुकसान के सबूत हैं।” उन्होंने बताया, कि तीनों सेनाएं मिलकर वायु रक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र’ पर काम कर रही हैं, जिससे भविष्य में और मजबूत सुरक्षा कवच तैयार होगा।
#WATCH | Delhi: On Pakistan's claim of downing IAF planes in Op Sindoor, Indian Air Force Chief Air Chief Marshal AP Singh says, "…their (Pakistan) narrative is 'Manohar Kahaniyan'. Let them be happy, after all, they also have to show something to their audience to save their… pic.twitter.com/qNc49KL5xR
— ANI (@ANI) October 3, 2025
एयर मार्शल एपी सिंह ने बताया, कि हम दुश्मन के इलाके में 300 किलोमीटर की गहराई तक घुसने में कामयाब रहे। इस ऑपरेशन में अब तक की सबसे लंबी दूरी की मारक क्षमता हासिल हुई। ये हमले बेहद सटीकता से किए गए। उपग्रह से ली गई तस्वीरों में हमारे हमलों की पुष्टि हुई है। वायुसेना ने 4-5 F-16 लड़ाकू विमानों और C-130 को तबाह कर दिया। साथ ही पाकिस्तान के 3 हैंगरों को भी नुकसान पहुंचा।
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वायु शक्ति की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। उन्होंने जोर देकर कहा, कि सेना को आत्मनिर्भरता की तत्काल आवश्यकता है, हम किसी पर निर्भर नहीं रह सकते। युद्ध का स्वरूप लगातार बदल रहा है। वायुसेना प्रमुख ने कहा, कि अगला संघर्ष पिछले संघर्ष जैसा नहीं होगा। हमें भविष्य के लिए तैयार रहना होगा।
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, कि हमने एक स्पष्ट उद्देश्य के साथ एक निर्णायक कदम उठाया, यह सुनिश्चित करते हुए, कि उन्हें पहलगाम हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। भारतीय सशस्त्र बलों को एक दृढ़ आदेश दिया गया था और हम ऑपरेशन को उस मुकाम तक ले गए, जहां उन्होंने अंततः युद्धविराम का आह्वान किया।