
पुलिस ने आरोपित अय्युब खान को हिरासत में लिया (फोटो साभार: पत्रिका/दैनिक जागरण)
मध्य प्रदेश के खंडवा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कब्रिस्तान में दफन महिलाओं की लाशों के साथ छेड़छाड़ करने और उनके बाल काटने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित अय्यूब खान को गिरफ्तार किया है। खास बात ये है, कि उस आरोपित ने ये काम नग्न होकर किया। पुलिस ने आरोपित की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की है।
बुधवार (24 सितंबर 2025) को उक्त मामले के संबंध में एसपी मनोज कुमार राय ने प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों को बताया, कि आरोपित अय्युब खान इससे पहले अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है। एक मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट चुका है। सजा काटने के बाद उसने तीन बार कब्रिस्तान में शवों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब है, कि अय्यूब खान कब्रिस्तान में दफन महिलाओं की लाशो के साथ छेड़छाड़ करने के लिए अमावस्या का दिन चुनता था, जिससे लोगों में भ्रम रहे, कि तांत्रिक क्रिया करने के पीछे किसी हिंदू का हाथ है। आरोपित ने पूछताछ में बताया, कि वह अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए कब्र खोदकर ‘तंत्र क्रिया’ करता था।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपित अय्यूब खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया। अय्यूब खान ने बताया, कि जेल में उसे किसी ने कहा था, कि लाशों के बाल काटकर ‘तंत्र क्रिया’ करने से उसे रूहानी शक्ति मिलेगी। इसी अंधविश्वास के चलते वह अमावस्या की देर रात नग्न होकर कब्रें खोदता था और महिलाओं की लाशों के साथ छेड़छाड़ और बाल काटता था।
वहीं सीसीटीवी की फुटेज में आरोपित अय्यूब खान का नग्न रूप साफ कैद हो गया। जिसमें वह कब्रों के पास छेड़खानी करते हुए नजर आ रहा है। इस घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय में बेहद नाराजगी थी। कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने बताया, कि आरोपी ने हाल ही दफनाई गई कब्रों को निशाना बनाया है, जो महिलाओं की थी।
पुलिस के अनुसार, अय्यूब का आपराधिक इतिहास भी बेहद खौफनाक है। उसे 2009 में बीवी को जलाकर मारने और 2011 में दूसरी बीवी को डुबोकर मारने के मामले में उम्रकैद हुई थी। वह 15 मई 2025 को ही इंदौर जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटने के सिर्फ चार दिन बाद कब्रों से छेड़छाड़ शुरू कर दी थी।
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया, कि अय्यूब पर हत्या और चोरी समेत 13 मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा रही है।