
सांकेतिक चित्र
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का मुख्य आरोपित खालिद मलिक बीते मंगलवार 23 सितंबर को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले अब पुलिस खालिद की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। बता दें, कि पर्चा लीक कांड का खुलासा होने के बाद खालिद फरार हो गया था और उसने अपना मोबाइल भी फेंक दिया था।
पुलिस के अनुसार, पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद फरार होकर लखनऊ भाग गया था। लखनऊ से लौटते समय ही पुलिस ने उसे दबोच लिया, लेकिन खालिद का मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस खालिद के मोबाइल को तलाश रही है, क्योंकि खालिद के गुम हुए मोबाइल से कई राज खुल सकते है।
पुलिस का कहना है, कि मुख्य आरोपित खालिद पहले वैज्ञानिक तथा औघोगिक अनुसंधान परिषद (आईआईपी) देहरादून में संविदा के तौर पर डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम कर चुका है। इसके बाद उनसे लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर भी संविदा कर्मी के तौर पर अपनी सेवाएं दी है।
सरकारी सिस्टम में काम करने का उसका अनुभव ही इस पूरे खेल को अंजाम देने में मददगार बना। जांच के दौरान पता चला, कि खालिद ने अपना एक मोबाइल अपनी बहन सबिया को दिया था। जिसमें उसने अपना नंबर दीवाने नाम से सेव किया था। खालिद अपने दूसरे मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र में दीवार फांदकर दाखिल हुआ और उसने मोबाइल को टॉयलेट में छुपा दिया।
सूत्रों के अनुसार, 11:30 बजे खालिद टॉयलेट जाने के बहाने परीक्षा कक्ष से बाहर निकाला और मोबाइल जुराब में डालकर कक्षा में ले गया। जहां उसने मोबाइल से प्रश्न पत्र के तीन पेज की फोटो खींचकर साबिया को दिए अपने मोबाइल पर भेजी और फिर मोबाइल बंद कर लिया। जहां से उसकी बहन साबिया ने आगे फोटो सुमन के फोन पर भेज दिए।
बता दें, कि सीपीडब्ल्यूडी में संविदा के तौर पर जेई रह चुके खालिद मलिक निवासी आदमपुर सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर की पहचान टिहरी के अगरोडा डिग्री कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन से थी। पूछताछ में खालिद ने बताया, कि उसने सुमन से कहा था, कि उसकी बहन यूकेएसएसएससी की परीक्षा देगी। उसने ये बात नहीं बताई, कि वह स्वयं परीक्षा दे रहा है।
मंगलवार को पुलिस ने खालिद की बहन सबिया को भी कोर्ट में पेश किया। सबिया पर आरोप है कि परीक्षा के दौरान खालिद ने वॉशरूम में जाकर प्रश्नपत्र की तस्वीरें मोबाइल से खींची और उन्हें सीधे सबिया को भेजा। खालिद ने मेहनत की जगह शॉर्टकर्ट अपनाया और अपने जाल में न सिर्फ खुद फंसा बल्कि बहन को भी सलाखों के पीछे पहुंचवा दिया।