
बसंत विहार क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,(चित्र साभार : X@DehradunPolice)
देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र स्थित चाय बागान इलाके में बीते सोमवार मिली युवती की लाश मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित ने हत्या के बाद युवती के भाई के साथ मिलकर शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया था। वहीं, अब पुलिस इस मामले में आरोपित भाई की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, दून के टी-एस्टेट में बीती 22 सितंबर को 20 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। लाश प्लास्टिक के कट्टे में बंद थी जबकि सिर बोरे से बाहर निकला हुआ था। लाश को कट्टे में भरकर झाड़ियों में फेंका गया था। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार, मृतक युवती का नाम विशाखा था, जो प्रेमनगर की रहने वाली थी। विशाखा का परिवार बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। मृतका की मां रसौली के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती है। जबकि पिता लकवाग्रस्त होने के कारण काफी समय से बिस्तर पर लाचार पड़े हुए है।
विशाखा की मां ने पुलिस को बताया, कि घर की जिम्मेदारी बेटी के कंधो पर थी। वहीं उनका बड़ा बेटा विशाल नशे का आदी है। विशाल ने ही अस्पताल में भर्ती मां को सुबह 4 बजे फोन करके बताया, “बहन कहीं चली गई है, किसी को बताना नहीं।” इसी बीच सोमवार सुबह 10 बजे खबर मिली, कि उनकी बेटी की लाश जंगल में मिली है और घटना के बाद विशाल फरार है।
बताया जा रहा है, कि विशाखा पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी। वो घर को सहारा देना चाहती थी, लेकिन भाई की नशे की आदतों के कारण उसकी अनबन रहती थी। पुलिस ने बताया, कि भाई-बहन के बीच अक्सर विवाद रहता था। वहीं विशाखा की मां ने बेटे पर ही बेटी की हत्या का संदेह जताया है।
इस मामले में मृतका के ममेरे भाई रोहित कुमार ने बसंत विहार थाने में तहरीर दी। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 21 सितंबर की देर रात में दो संदिग्ध बाइक पर एक सफेद रंग के कट्टे को मृतका के घर से लेकर जाते हुए नजर आये। फुटेजों से संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए के आधार उनकी जानकारी जुटाई गई।
छानबीन के बाद संदिग्ध बाइक सवार की पहचान मृतका के भाई विशाल और उसके किराए पर रहने वाले राजा के तौर पर हुई। जिसके बाद पुलिस ने राजा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ और आखिरकार उसने सच उगल दिए। आरोपित राजा ने बताया, कि 21 सितंबर की रात विशाल ने नशे में अपनी बहन विशाखा के साथ मारपीट की थी।
🚨बसंत विहार क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का #दून_पुलिस ने किया खुलासा,
◼️घटना के बाद मृतका के भाई के साथ मिलकर शव ठिकाने लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार#UKPoliceStrikeOnCrime #garhwalrangeuttarakhandpolice #देहरादून_पुलिस #dehraduntrafficpolice #crime #Checking pic.twitter.com/JPn7WuxvJw— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 23, 2025
जिसके बाद रात लगभग 1 बजे विशाल उसके कमरे पर आया और कुछ काम होने की बात कहकर उसे अपने साथ अपने कमरे में ले गया। जहां विशाखा मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी और उसके दोनो हाथ-पैर बंधे हुए थे। विशाल से पूछने पर उसने विशाखा के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट करने की बात बताई और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके साथ चलने को कहा।
जिस पर दोनों आरोपियों ने विशाखा के शव को एक सफेद रंग के कट्टे में डालकर विशाल की बाइक से उसे बसंत विहार थाना क्षेत्र के चाय बागान इलाके में फेंक दिया और वापस अपने घर आ गए। युवती के भाई की गिरफ्तारी के लिए एसओजी के साथ पुलिस टीम लगाई गई। वहीं टी स्टेट के जंगल में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार, विशाखा की घर की स्थिति भी काफी दयनीय है। उसकी मां कैंसर पीड़ित है, जबकि पिता लकवा के कारण चलने फिरने में असमर्थ है। पहले उनकी प्रेमनगर क्षेत्र में जमीन थी, जो कि उन्होंने बेच दी थी और इसी पैसे से अब तक उनका घर खर्च चल रहा था। वहीं मृतका का भाई विशाल भी कोई काम नहीं करता है।
पहले वह बस चालक था, लेकिन नशे की लत के कारण उसने काम छोड़ दिया। नशा छुड़वाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन दो माह पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आकर वो फिर से नशा करने लगा।